प्रतिबंधित पॉलीथिन
प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग के खिलाफ जिला खाद्य नियंत्रक चंबा ने कारवाई को अंजाम दिया है। इसके तहत जिला खाद्य नियंत्रक चंबा ने सब्जी की दुकानों में दबिश दी। इस कारवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया।
कारवाई के दौरान 3 सब्जी विक्रेताओं के पास से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 9500 रूपए का जुर्माना वसूला तथा उन्हें भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन न करने को लेकर चेतावनी दी। इस संदर्भ में जब जिला खाद्य नियंत्रक चंबा पुरुषोत्तम सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है तथा भविष्य में भी खाद्य सुरक्षा को लेकर विभाग की कारवाई जारी रहेगी।