पांगी में ताजा बर्फबारी
प्रदेश में रविवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। पांगी में ताजा बर्फबारी हुई, शिमला में अंधड़ चला। ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार रिकॉर्ड हुआ। रविवार को इसी सीजन के दौरान पहली बार प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में 18 मई तक बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
चार मैदानी जिलों में मौसम साफ बना रहने से पारा और चढ़ने का पूर्वानुमान है। रविवार को पांगी की चोटियों पर 12.07 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई। चुराह उपमंडल की मंगली पंचायत के गांव मजौर में शनिवार रात तेज अंधड़ से दो मंजिला मकान की छत्त उड़कर 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरी। परिवार के सदस्यों को पड़ोसियों के घर में शरण लेनी पड़ी।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शिमला शहर में शनिवार रात और रविवार सुबह तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। सुबह करीब 10:00 बजे के बाद शहर में मौसम साफ हुआ। सोलन, कुफरी, नारकंडा और मनाली में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।