मौसम साफ
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम साफ होते ही किसान गेहूं की फसल की कटाई और थ्रैशिंग में जुट गए हैं। पिछले दिनों बारिश से जिले में गेहूं की करीब 50 फीसदी कटाई और थ्रैशिंग का काम लटक गया था। बारिश के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की कटाई भी प्रभावित हो गई। किसान मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे।
वीरवार से जिले में मौसम साफ है। काट कर रखी गेहूं को सुखा कर थ्रैशिंग के काम जुट गए हैं। साथ बची हुई किसानों ने फिर से गेहूं की फसल की कटाई शुरू कर दी। इसके लिए वह कड़ी मशक्कत भी कर रहे हैं। वहीं, छुटपुट बादल देखकर भी फसल की चिंता सताने लगी है। वहीं, जल्द से जल्द फसल को उठाने के लिए मजदूरों का भी सहारा लिया जा रहा है। बता दें कि जिले में 65,000 किसान करीब 25,000 हेक्टेयर भूमि पर खेती करते हैं। पहले सूखे की मार ने गेहूं की फसल को खराब हुई। जब पकने का समय हुआ तो लगातार बारिश होती रही। फसल इस कदर खराब हो चुकी है कि किसानों को लागत निकलना भी मुश्किल लग रहा है।