CM Jai Ram Thakur मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सड़कों की खस्ताहालत देखकर उखड़ गए। जयराम ठाकुर शनिवार को तांदी से ढीम कटारू टूरिज्म कल्चरल सेंटर का उद्घाटन करने गए। इस दौरान थुनाग-जंजैहली सड़क की दुर्दशा देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सड़कों की खस्ताहालत देखकर उखड़ गए। जयराम ठाकुर शनिवार को तांदी से ढीम कटारू टूरिज्म कल्चरल सेंटर का उद्घाटन करने गए। इस दौरान थुनाग-जंजैहली सड़क की दुर्दशा देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई। ढीम कटारू पहुंचते ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को फटकार लगाई। इसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए ओर सड़क के आसपास पड़े मलबे को हटाना शुरू कर दिया।
मुख्यमत्री ने तांदी से ढीम कटारू जाना था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री सड़क से ढीम कटारू जाएंगे। 20 किलोमीटर का सफर जब मुख्यमंत्री ने सड़क से किया तो जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी के ढेर देखकर खफा हो गए। ढीम कटारू पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाया। सड़क की खस्ताहालत को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
ऐसा होता देख विभाग के अन्य अधिकारी भी सकपका गए और एक दूसरे की ओर देखने लगे। आनन-फानन में चार जेसीबी तुरंत सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेरों को हटाने के लिए भेजने को कहा। मुख्यमंत्री जितनी देर में ढीम कटारू में आयोजित कार्यक्रमों का समापन करते तब तक सड़क से अधिकतर मिट्टी के ढेर हटा दिए थे। वहीं एक साथ चार जेसीबी देख लोग भी यह कहते सुने गए कि मुख्यमंत्री महीने में एक बार सड़क से जाएं तो हालात सुधर जाएंगे।