Lahaul Spiti Cauliflower, लाहुल स्पीति के किसानों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सूखे की मार झेल चुके घाटी के किसान अभी उस सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि कीट पतंगों ने घाटी के किसानों की गोभी की फसल को तबाह करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आर्थिक तौर पर नुकसान झेल रहे लाहुल स्पीति के किसानों ने प्रशासन व सरकार से यह मांग की है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दें कि फील्ड में पहुंचकर स्थिति का जायजा लें और कीट पतंगों द्वारा तबाह की जा रही घाटी के किसानों की गोभी की फसल को बचाने के लिए कोई समाधान निकालें।
इस वर्ष शुरुआती दौर में सूखे की मार के कारण घाटी के किसान बागवानो को आर्थिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं अब गोभी की फसल पर कीट पतंगों ने अपना हमला करते हुए किसानों की दिक्कतों को और बढ़ा डाला है।
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोभी की फसल पर जिस तरह से कीट पतंगों ने हमला किया है उसे लेकर जल्द से जल्द सरकार अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फील्ड में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश जारी करें। साथ ही नुकसान झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द इसका मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि घाटी में अब तक करोड़ों रुपये की गोभी की फसल कीट पतंगों की भेंट चढ़ चुकी है और किसानों को आर्थिक तौर पर इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर उक्त फसल के समर्थन मूल्य की घोषणा करें ताकि किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।