हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में सोमवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं बीती रात को शिमला समेत कई अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर के मलरून में 74.0, हमीरपुर में 67, श्री नयना देवी 64, घुमारवीं 54, नालागढ़ 53, नगरोटा सूरियां 49, बिझड़ी और राजगढ़ 43-43, बंगाणा 37, गुलेर 32, गोहर 27, बरठीं और झंडुता 25-25, गगल 24, ऊना 21, जोगिंद्रनगर 19, बलद्वाड़ा14, अर्की 13, डलहौजी 12, धर्मशाला व नाहन में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
पूरे प्रदेश में चार सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। उधर, सोमवार सुबह तक प्रदेश में 46 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इनमें कुल्लू और मंडी में 15-15 और चंबा में सात सड़कें ठप हैं। राज्य में 57 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। अलर्ट के बीच हमीरपुर जिले में आज सुबह भारी बारिश हुई है। इससे सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती में भी खलल पड़ा।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरगनर 22.2, भुंतर 22.2, कल्पा 14.2, धर्मशाला 18.4, ऊना 23.2, नाहन 21.7, केलांग 9.2, पालमपुर 19.5, सोलन 20.1, मनाली 17.0, कांगड़ा 22.3, मनाली 23.6, बिलासपुर 24.0 , हमीरपुर 21.2, चंबा 21.1, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 20.0, कुफरी 15.1, रिकांगपिओ 18.6, पांवटा साहिब 25.0 और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।