धर्मशाला। दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल धर्मशाला में देश-दुनिया से लाखों टूरिस्ट हर साल आते हैं। हिमाचल में 3500 के करीब होटल-होम स्टे रजिस्टर्ड हैं। अकेले कांगड़ा जिला में 800 से ज्यादा होटल हैं। हिमाचल के होटल अच्छी सुविधाओं से लैस हैं, लेकिन कई जगह पार्किंग की कमी नजर आती है। ऐसे में पर्यटकों को निराशा हाथ लगती है। तो आइए खबर आज तक आपको ऐसे होटल ले चलेगा, जिसमें 100 गाडिय़ों को पार्क किया जा सकता है। इस होटल का नाम है देवदार। देवदार होटल धर्मशाला के खनियारा में स्थित है। एचपीयू के रीजनल सेंटर के करीब स्थित इस होटल का कैंपस 20 कनाल में फैला है। होटल में 17 कमरे हैं। इसमें ग्रीन पार्किंग मुख्य आकर्षण है, वहीं देवदार के ही 100 दरख्त हैं। इस होटल को हिमाचल के नामी शिक्षाविद प्रो कुलवंत राणा चला रहे हैं।
साल 2016 में इस होटल की शुरूआत हुई थी। प्रो राणा ने बताया कि उनके यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं। बंगलूर से आए सैलानियों ने बताया कि उन्हें इस होटल का नेचर पार्क खूब अच्छा लगा। वहीं ऊना के संजय ने बताया कि टॉप फ्लोर पर बना हाल पौंग झील, कांगड़ा मंदिर, अंजनी माता मंदिर, क्रिकेट स्टेडियम समेत पूरे धर्मशाला शहर का नजारा देता है। यहां से मनूणी और मांझी खड्डें देखते ही बनती हैं। चंडीगढ़ से आए रवि ने कहा कि होटल का ओपन स्पेस काफी अच्छा लगा। होटल में बांस, आड़ू, आम, लीची, निंबू के पौधे बहुत ही शानदार हैं। धर्मशाला से इस होटल में कोतवाली बाजार, श्यामनगर,शीला, रक्कड़ यानी हर तरफ से पहुंचा जा सकता है।
हमारी वेबसाइट है, जिससे आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। फेसबुक पेज भी है। महज पंद्रह सौ रुपए से कमरे शुरू हैं
प्रो कुलवंत राणा, संचालक, देवदार होटल, खनियारा