हिमाचल प्रदेश में अगामी चार दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा लगातार राज्य में 18 जुलाई तक
भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर उक्त अवधि के दौरान शिमला, कुल्लू, मंडी, चबा, धर्मशाला व कांगडा में कई स्थानों पर बारिश जनता के लिए आफत लेकर आ सकता है। जबकि 19 व 20 जुलाई को भी जिला के अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
प्रदेश में बीते 24 घटों के दौरान मानसून सक्रिय रहा। मानसून के सक्रिय रहने से राज्य के कई स्थानों पर बारिश हुई है। पावटा साहिब में सबसे ज्यादा 74 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। धर्मशाला में 49, भोंरज में 44, सरकाघाट में 41, कसौली में 30, कडाघाट में 26, शिलारू में 25, नारकंडा में 24 व राजधानी में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से के बावजूद भी न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। अगर अगामी दिनों के दौरान बारिश होती है तो तापमान में ओर गिरावट आ सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 18 जुलाई तक भारी से भारी बारिश होगी। उक्त अवधि के दौरान कई जिलों में बारिश कहर बरपा सकती है। जबकि राज्य में 19 व 20 जुलाई को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।