खबर आज तक

Himachal

हिमाचल में कहर बनकर बरपा अंबर: कांगड़ा में 346MM, धर्मशाला में 333MM पानी बरसा, 4 हाईवे सहित 336 सड़कें ठप

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर टूटा है. सूबे में बीते 12 घंटे में बेहताशा बारिश हुई है. आलम यह है कि कागड़ा और मंडी जिले में तो रिकॉर्डतोड़ पानी बरसा है. कांगड़ा में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां पर बीते 24 घंटे में 346 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, कांगड़ा मंडी और चंबा में एक्सट्रीम रैनफॉल हुआ है.

मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 10 बजे बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार कांगड़ा में 346.6 एमएम, धर्मशाला में 333.0, मंडी के जोगिंद्रनगर में 210.एमएम, बिलासपुर के नैना देवी में 184 एमएम, मंडी के कटौला और गोहर में क्रमशः 165.4 और 129.एमएम, मंडी में 119.6 और पंडोह में 117 एमएम पानी बरसा है. यहां पर एक्सट्रीम पानी बरसा है.

इसके अलावा, कांगड़ा के पालमपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है और यहां 113 एमएम, चंबा के डलहौजी में 113 एमएम, शिमला के कुफरी में 109 एमएम बरसात हुई है. मंडी जिले में 136 सड़कें बंद हैं. सूबे में कुल 336 सड़कें बंद हैं. कुल 4 नेशनल हाईवे भी बंद हैं. इनमें मंडी के पडोह के पास चंडीगढ़ मनाली हाईवे, कांगड़ा में हाईवे 154 और कालका शिमला हाईवे और भरमौर में हाईवे बंद है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top