दलाई लामा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
दो से चार अक्टूबर तक दलाई लामा की मुख्य बौद्ध मंदिर मैक्लोडगंज में तीन दिवसीय टीचिंग होगी। इसके लिए ताइवान से आए 500 से ज्यादा लोग पहले ही मैक्लोड़गंज में पहुंच चुके हैं। इसके बाद 10 तारीख से वह सिक्किम के दौरे पर रहेंगे। सिक्किम के गंगटोक में 11 और 12 अक्टूबर तक उनकी टीचिंग होगी।
इसके बाद वह बंगाल के दौरे पर जाएंगे वहां सालूगारा में उनकी टीचिंग प्रस्तावित है। बंगाल के बाद दलाई लामा कर्नाटक जाएंगे। कर्नाटक में एक माह से भी कम समय में वह 26 नवंबर, 9 दिसंबर और 13 दिसंबर को टीचिंग देंगे।
इसके बाद दलाई लामा का इस साल का अंतिम दौरा बिहार के बोधगया का रहेगा जहां वो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पहुंचकर 29 से 31 दिसंबर तक टीचिंग देंगे। दलाई लामा नववर्ष का स्वागत भी बोधगया से करेंगे। वहां उनकी लंबी आयु के लिए पहली जनवरी 2024 को विशेष प्रार्थना सभा होगी, जिसमें वह भाग लेंगे।