कहा:- खेल से जुड़कर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है बच्चे
भवालोर टीम बनी विजेता,तो उपविजेता का खिताब नारीघाटी टीम ने किया हांसिल
फतेहपुर:- क्षेत्र के स्थाना गांव में चल रही बालीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। फाइनल मैच भवालोर व नारीघाटी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भवालोर टीम ने विजयी हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को 9100 तो उपविजेता टीम को 6100 रुपये देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में विजेता, उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन पर मुख्यतिथी रुप मे पंहुचे पुर्व सांसद कृपाल परमार ने शीरकत की ।समारोह को संबोधित करते हुए पुर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है। खेलों से शरीर स्वस्थ व तंदरुस्त रहता है तथा भाईचारा बढता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को मैत्रीपूर्ण भाव से खेलने की बात कही। परमार ने कहा कि आधुनिक युग में युवाओं का परंपरागत खेलों से मोहभंग हो रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं को भारतीय संस्कृति की जानकारी होगी। इस मौका पर कुडल पंचायत प्रधान जरनैल,,स्थाना पंचायत के उप प्रधान राज डोगरा , युद्धबीर कोहली, रघुनाथ, , युबा क्लव प्रधान विवेक चौथरी रवि डोगरा, धनी राम आदि मौजूद रहे