सदर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने रविवार को राजकीय उच्च विद्यालय डुघा में आयोजित होने वाली अंडर-19 (बाल) ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा परेड को सलामी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेल-कूद का भी है। विद्यार्थियों के पूरा दिन कक्षा में बैठे-बैठे पढ़ाई करने से शरीर की संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, परन्तु खेलों से शारीरिक ढांचे को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है।
खेलों से न केवल छात्रों का मनोरंजन होता है अपितु यह उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है।