Himachal Pradesh Education Board, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की दसवीं व जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म वन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 22 अगस्त, 2022 से बिना विलंब शुल्क जमा करवाए जा सकते हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया शुल्क आनलाइन ही संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रेषित होगा। दसवीं टर्म वन के लिए 22 से 31 अगस्त, 2022 तक 500 रुपये बिना विलंब शुल्क जबकि पहली से चार सितंबर तक विलंब शुल्क सौ रुपये के साथ प्रवेश पत्र जमा होंगे। इसी प्रकार जमा दो के लिए 22 से 31 अगस्त, 2022 तक बिना विलंब शुल्क 600 रुपये जबकि विलंब शुल्क के साथ पहली से चार सितंबर तक प्रवेश पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एसओएस आठवीं, दसवीं व जमा दो परीक्षा के लिए प्रवेश आवेदन कल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय यानी एसओएस के तहत दिसंबर, 2022 को आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए आनलाइन पंजीकरण व प्रवेश के लिए 22 अगस्त, 2022 तक बिना विलंब शुल्क समय बढ़ा दिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या के लिए शिक्षा बोर्ड कार्यालय की आइटी शाखा के दूरभाष या ई-मेल के जरिये संपर्क किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के बाद प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।