खूब उड़ा गुलाल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बड़ी होली मनाई जा रही है। शहर में लोगों ने होली के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिला देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को जिले में बड़ी होली मनाई जा रही है। सुबह ईष्ट देवताओं के चरणों में शीश नवाने के बाद होली मनाने का सिलसिला आरंभ हुआ।
मंगलवार शाम को ही फाग जलाई जाएगी। फाग जलाने के साथ ही होली का समापन हो जाएगा। शाम छह बजे आराध्य देवता रघुनाथ की नगरी सुल्तानपुर मंदिर में होलिका दहन की परंपरा देव रीति-रिवाजों के साथ निभाई जाएगी।