खबर आज तक

India

Makar Sankranti 2023 Upay: मकर संक्रांति पर करें तिल संबंधी ये खास उपाय, भाग्य जागने के साथ होगी धन वर्षा

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। क्योंकि इस दिन भगवान सूर्य की कृपा से हर व्यक्ति के जीवन में कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान के साथ दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सूर्यदेव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति पड़ती हैं। साल में 12 बार सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में हर एक संक्रांति का अपना अलग-अलग महत्व है। मकर संक्रांति की बात करें, तो इस दिन सुबह स्नान आदि करने के साथ चावल, उड़द की दाल, फल, तिल के लड्डू, लाई के लड्डू आदि का दान करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करने के साथ कुछ उपाय करके व्यक्ति अपना भाग्य चमका सकता है। जानिए तिल संबंधी कौन से उपाय करना होगा शुभ।

इन चीजों का करें दान

कर संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू, गुड़, काले तिल, सफेद दिन के अलावा रेवड़ी का दान करना शुभ माना जाता है।

धन लाभ के लिए

मकर संक्रांति के दिन एक मुट्ठी काले तिल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर से 7 बार उतार लें। इसके बाद इन्हें घर से बाहर लेकर जाकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि के साथ धन धान्य की बढ़ोतरी होगी।

नजर दोष के लिए

मकर संक्रांति के दिन नहाने वाले पानी में तिल डाल लें। इसके अलावा तिल से बना उबटन लगाने से शुभ फलों की प्राप्त होती है और नजर दोष से निजात मिलती है।

मनोकामना पूरी करने के लिए

मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में तल, थोड़ा सा काला तिल, लाल रंग का फूल, सिंदूर और अक्षत डालकर अर्घ्य करें। इसके साथ ही ‘ऊँ सूर्याय नम:’ का जाप करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top