बेंगलुरु के नागवारा में मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 45 पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया. इसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिसपर चार लोग सवार थे. बाइक पर लोहिथ उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके जुड़वा बच्चे थे. हादसे में तेजस्विनी और उनके बेटे विहान की मौत हो गई. वहीं, लोहिथ इस हादसे में घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि तेजस्विनी और उनके बेटे को हादसे में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई. लोहिथ और उनकी बेटी को अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. इन पर जो मेट्रो का पिलर गिरा, उसकी लंबाई लगभग 40 फीट थी.
बेंगलुरु ईस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड ने बताया, ‘इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. विशेज्ञषों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. ये टीम जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिलर के गिरने की वजह क्या है.’