World Cup: 2023
धर्मशाला : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्वकप के पांच मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए पदाधिकारी आज को बारिश के देवता इंद्रुनाग की शरण में जाएंगे। खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में पदाधिकारी विशेष पूजा के साथ हवन भी करवाएंगे।
कन्या पूजन कर देवता से मैचों के दौरान बारिश खलल न न डाले, इसका आशीर्वाद लेंगे। धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैचों के दौरान एचपीसीए पदाधिकारी पहले भी इंद्रुनाग देवता के मंदिर में हाजरी लगा बारिश न होने की प्रार्थना करते आए हैं।
मंदिर में पूजा और हवन के बाद मैचों के दौरान मौसम साफ रहता है। वर्ष 2019 और 2020 में बारिश के कारण दो अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पाए थे। वर्ष 2022 में 26-27 फरवरी को हुए श्रीलंका-भारत के बीच टी-20 मैचों पर भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश का साया मंडरा रहा था, लेकिन एचपीसीए के इंद्रुनाग की शरण में जाने के बाद मैदान में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी और दोनों टी-20 मैच हुए।
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि विश्व कप के मैचों के दौरान बारिश कोई खलल न डाले, इसके लिए मंगलवार को खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में पूजा और हवन का किया जाएगा। देवता से मैचों के सफल आयोजन की प्रार्थना की जाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैचों के दौरान देवता का पूरा आशीर्वाद रहेगा। इस दिन स्थानीय लोगों के लिए मंदिर में भंडारे का भी आयोजन होगा।
बिना खराब मौसम भी होती है बारिश
इंद्रुनाग देवता को बारिश का देवता भी कहा जाता है। अगर देवता नाराज हो जाए तो बिना खराब मौसम के भी बारिश हो सकती है। वहीं, देवता के आशीर्वाद से मौसम खराब रहने के बाद भी बारिश नहीं होती है।
एचपीसीए के अधिकारियों ने विश्व कप मैचों को लेकर मैच के लिए वर्षा देवता का आह्वान किया
भगवान इंद्रुनाग धर्मशाला के स्थानीय वर्षा देवता हैं। स्थानीय लोगों, विशेषकर गद्दी आदिवासियों का मानना है कि यदि भगवान इंद्रुनाग को किसी शुभ समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया तो बारिश कार्यक्रम में खलल डाल सकती है। जब भी स्थानीय लोगों द्वारा विवाह जैसे शुभ कार्यक्रम की योजना बनाई जाती है तो वे पहला निमंत्रण भगवान इंद्रुनाग को देते हैं।
स्थानीय लोगों का दावा है कि यदि भगवान इंद्रुनाग को उचित तरीके से आमंत्रित किया जाता है तो कार्यक्रम से पहले हल्की बूंदाबांदी होती है जो स्थानीय देवता की उपस्थिति का प्रतीक है। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान खुशनुमा माहौल बना रहता है।
चूंकि धर्मशाला देश के सबसे अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में से एक है, इसलिए बारिश के कारण आयोजन में बाधा आने की संभावना बहुत अधिक है।
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित शुरुआती आईपीएल मैच भारी बारिश से धुल गए थे। इसके बाद, एचपीसीए अधिकारियों ने यहां हर आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले एक पूजा का आयोजन करना शुरू कर दिया। एचपीसीए प्रवक्ता ने कहा कि तब से प्रतिकूल मौसम के कारण कोई मैच बाधित नहीं हुआ है।