श्रीनयनादेवी। चैत्र नवरात्र शुरू होने में चंद घंटे ही बचे हैं। ऐसे में मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। हिमाचल में सभी शक्तिपीठों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
दूर-दूर तक माता के दरबार का यह मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छठा बिखेर रहा है। चैत्र नवरात्रों में जहां पर पंजाब के 15 कारीगरों के द्वारा पिछले तीन दिन से मंदिर की सजावट का कार्य चल रहा है। मंगलवार से माता जी के चैत्र नवरात्र बड़ी धूमधाम के साथ शुरू होंगे, वहीं पर हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशों से मंदिर न्यास जिला प्रशासन नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
इस बार भी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र पूजन के लिए माता जी के दरबार पहुंचेंगे। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ता दोपहर का भजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है। भारी भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोक-रोकर मंदिर भेजा जाएगा और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन होंगे।