खबर आज तक

Himachal

Minjar Fair 2022: ऐतिहासिक मिंजर मेले का आगाज, ढोल की थाप निकाली गई भव्य शोभायात्रा

चंबा के ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर और भगवान रघुवीर मंदिर में मिर्जा परिवार की ओर से रेश्म, डोरी और तिल्ले से तैयार की गई मिंजर अर्पित की गई। इसके साथ ही मिंजर मेले का आगाज हो गया।

ऐतिहासिक मिंजर मेले का आगाज धूमधाम से हुआ। मेले का शुभारंभ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। नगर परिषद चंबा के कार्यालय से ढोल की थाप पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चंबा के ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर और भगवान रघुवीर मंदिर में मिर्जा परिवार की ओर से रेश्म, डोरी और तिल्ले से तैयार की गई मिंजर अर्पित की गई।

इसके बाद चौगान नंबर एक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ध्वजारोहण किया। चंबा का मिंजर मेला अपने आप में खास महत्व रखता है। हिमाचल प्रदेश विभिन्न रंगों से सुशोभित है। यहां विभिन्न प्रकार की अपनी परंपराए हैं और अपना-अपना इतिहास है। जिसे सभी मिल कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। मिंजर मेले के शुभारंभ मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ये बात कही। कहा कि प्रदेश के कई जिलों के मेलों में उन्हें जाने का मौका मिला। जहां पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी देखे। लेकिन, आज इस मिंजर मेले में पहुंचकर प्रसन्नता हुई कि मिंजर मेला अपनी अलग पहचान रखता है।

परंतु, पहचान अलग रखने पर भी हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारा जुड़ना आवश्यक भी है यही हमारी संस्कृति और परंपरा हमें सिखाती है। कहा कि इतने सुंदर हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता इतनी बड़ी मात्रा में है। इतनी बड़ी मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता के बीच में रहने के बावजूद भी नगरवासी और समस्त जिलावासी इस मेले को आधुनिकता के तौर पर पेश कर रहे हैं। जो अपने आप में बड़ी बात है। ये नगर वासियों और समस्त जिला चंबा के लोगों की विशेषता है। यही विशेषता मिंजर मेले को अपने आप में खास बनाती है।

मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 5:00 बजे से शुरू होगी।पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक सलमान अली प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा चंबा के लोक कलाकार काकू राम ठाकुर भी पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति देंगे। रोशन एंड पार्टी मुसाधा गायन जबकि रोशन लाल एंड पार्टी और अजीत भट्ट एंड पार्टी की ओर से कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति दी जाएगी।

स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। चौगान नंबर एक में प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगान में दो डोम लगाए गए हैं। सप्ताह भर चौगान में खेलकूद गतिविधियां चलेंगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top