हिमाचल से वृंदावन के लिए पहली और सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। बुधवार शाम नादौन बस अड्डे से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर और HRTC के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस ज्वालामुखी से वृंदावन रूट पर चलेगी।
करीब 2 साल से इस रूट पर हमीरपुर से बस सेवा शुरू किए जाने की कवायद चली थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। अब हमीरपुर की बजाय इस बस सेवा को ज्वालामुखी से शुरू किया गया है। इसमें राजनीतिक हित भी साधा गया है। HRTC ने इसकी प्रपोजल शुरू में हमीरपुर से वृंदावन रूट के लिए बनाई थी।
विख्यात शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी से सीधे वृंदावन-मथुरा तक सरकारी बस सेवा को नादौन में हरि झंडी दिखाकर रवाना करके क्षेत्र की जनता को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है। शाम 6:30 बजे यह सरकारी बस विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी से वृंदावन-मथुरा तक चलेगी और अगले दिन वापस लौटेगी।
बीते वर्षों से श्रद्धालु नादौन, ज्वालाजी एवं आसपास के क्षेत्रों से नियमित तौर पर वृंदावन जा रहे हैं। जिसके लिए उन्हें यहां से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से बस बदलकर बल्लभगढ़ और फिर बल्लभगढ़ से वृंदावन के लिए बसें बदलनी पड़ती थीं। यह बस, नादौन, धनेटा होते हुए वृंदावन पहुंचेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत प्रधान तरुण कपिल, उप प्रधान योगराज मेहरा, जिला परिषद आशीष डोगरा, इंदु बाला, BDC चेयरमैन कमल दत्त
वीरेंद्र पठानिया, निशांत शर्मा, रिंकू बट्टा, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी, शकुंतला देवी, नीलम चौधरी, राजीव डढवाल, अभय राणा, मंजीत ठाकुर, अक्षय शर्मा, जिंदू, मनोरंजन गुलाटी, यशु परमार, सुखविंदर कुमार, सनी परमार, अंकित शर्मा, नीरज जैन, शुभम कपिल, केशव आदि मौजूद रहे।