HRTC बस
आरोपियों की पहचान होशियारा (45) पुत्र किशन चंद गांव वालुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह और दूसरे व्यक्ति की पहचान रोहित मेहरा (29) पुत्र रंजीत मेहरा निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।
चम्बा जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने परिवहन निगम की बस में सवार 2 लोगों से 663 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चम्बा-कांगड़ा टीम व पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे भंजराड़ू से कांगड़ा की ओर जा रही निगम की बस को पुलिस दल द्वारा जांच के लिए रोका गया। इस दौरान बस में बैठे 2 लोगों के बैग की तलाशी ली गई तो उनसे 663 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान होशियारा (45) पुत्र किशन चंद गांव वालुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह और दूसरे व्यक्ति की पहचान रोहित मेहरा (29) पुत्र रंजीत मेहरा निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है।