नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुमानित लागत का आकलन किया जा सकता है। केंद्र सरकार के साथ वित्तीय सहायता के बारे में पत्राचार जारी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी में हवाई अड्डा निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अभी तक मुआवजे के रूप में कोई धनराशि प्रदान नहीं की गई है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुमानित लागत का आकलन किया जा सकता है। केंद्र सरकार के साथ वित्तीय सहायता के बारे में पत्राचार जारी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला मंडी की बल्ह तहसील में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है। निर्माण के लिए 2535-01-09 बीघा निजी भूमि अधिग्रहण की जानी है।
सोलन-कैथलीघाट फोरलेन का कार्य प्रगति पर: जयराम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) हिमाचल में चार राष्ट्रीय राजमार्ग बना रहा है। इनमें परवाणू से सोलन-कैथलीघाट-शिमला बाईपास, किरतपुर से नेरचौक-मनाली, पिंजौर से नालागढ़ और पंजाब हिमाचल सीमा से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। कहा कि परवाणू से सोलन-कैथलीघाट-शिमला बाईपास राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। परवाणू से सोलन तक 100 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।
सोलन से कैथलीघाट का कार्य 58.50 फीसदी पूरा कर लिया है। कैथलीघाट से शकराल और शकराल से ढली का कार्य अभी होना है। किरतपुर से नेरचौक (ब्राउन फील्ड) 88.70 फीसदी और ग्रीन फील्ड 64 फीसदी, सुंदरनगर बाईपास 4.56 फीसदी, नेरचौक से पंडोह 15 फीसदी, पंडोह से टकोली 79 फीसदी, टकोली से कुल्लू 97 फीसदी कार्य पूरा कर लिया है। पिंजौर से नालागढ़ 1.38 फीसदी और चौथे फोरलेन पंजाब बॉर्डर से मोह तक 1.30 फीसदी काम कर लिया गया है।
भुंतर से बिजली महादेव रज्जू मार्ग मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन
जिला कुल्लू में भुंतर से बिजली महादेव रज्जू मार्ग का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 26 अगस्त को प्रधान सचिव विधि के पास भी मामले को लेकर बैठक होनी है। बुधवार को सदन में कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस रज्जू मार्ग के लिए पर्यटन विभाग और ऊषा ब्रैको बिजली महादेव रोपवे प्राइवेट लिमिटेड के बीच 23 फरवरी, 2017 को करार हुआ था।
रज्जूमार्ग की स्थापना के लिए भुंतर में तलोगी गांव में रिवर रेंज रेस्तरां के समीप भूमि का चयन किया गया है। वन भूमि को हस्तांतरित करने के लिए कंपनी ने एफसीए केस 12 दिसंबर, 2020 को अपलोड किया। इसके बाद कंपनी ने इस निर्माण को लेकर विशेष आगामी कार्यवाही नहीं की। सरकार ने संज्ञान लेते हुए करारनामे को समाप्त करने का फैसला लिया। सरकार की ओर से नोटिस जारी होने से पहले ही कंपनी हाईकोर्ट चली गई है। मामला अभी विचाराधीन है।