खबर आजतक
अटल टनल रोहतांग का साउथ पोर्टल और सोलंगनाला पर्यटकों से गुलजार हो गया है। बर्फबारी के बाद पर्यटक बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं। सोलंगनाला में हर रोज पर्यटकों का मेला लग रहा है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल तक भी पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही सोलंगनाला और अटल टनल के साउथ पोर्टल में सैकड़ों पर्यटकों पहुंचे और बर्फ का दीदार किया। मौसम खुलने के बाद मनाली के पलचान से सोलंगनाला और साउथ पोर्टल तक पर्यटक बर्फबारी की जमकर मस्ती कर रहे हैं।
होटल एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में विंटर सीजन अच्छा चल रहा है। हिमपात ने मनाली के पर्यटन को पंख लगा दिए हैं और होटलियरों ने भी राहत की सांस ली है। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अटल टनल की ओर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अभी फोर बाई फोर वाहन ही टनल की ओर भेजे जा रहे हैं। धुंधी में पार्किंग की व्यवस्था होते ही सभी वाहनों को टनल की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्लेजिंग, ट्यूव स्लेजिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर का आनंद ले रहे हैं।