जानू का सरकार में कैबिनेट रैंक है , उसपर दुखो का पहाड़ टूटा है, हम सबको उसका होंसला बढ़ाना है
बाली परिवार के लिए यह एक साल बड़ी मुश्किलों भरा रहा है पहल अचानक GS बाली चले गए तो दूसरी ओर अभी परिवार इस गम से निकला ही था की जीएस बाली की धर्मपत्नी भी अचानक इस दुनिया को अलविदा कर गई ,पूर्व मंत्री GS बाली की धर्मपत्नी किरण बाली के निधन पर आज कांगड़ा मजदूर कुटिया पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस दौरान उनके साथ शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया के साथ अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे , CM सुक्खू ने परिवार के साथ मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा की परिवार के लिए यह एक साल मुश्किलों भरा रहा है जानू जो नगरोटा के विधायक है व सरकार में उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है पीआर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है , जीएस बाली व उनके परिवार के साथ मेरे पारिवारिक संबंध थे मुझे पर्सनली भी इसका काफी नुकसान है लेकिन छोटे भाई जानू पर अब जिम्मेदारियां बढ़ गई है उन्हे हमे होंसला देना है ।
पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा की किरण बाली जीएस बाली के पीछे चट्टान की तरह खड़ी रहती थी और हमेशा सबसे हंस कर मुलाकात करती थी जानू के ऊपर दुखो का पहाड़ टूटा है अब उसकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है ।