CM का बयान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा बयान, आपदा पीडि़तों की मदद को नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित होने वाले हर परिवार और व्यक्ति की सरकार मदद करेगी। अपने संसाधनों से जो भी संभव होगा, प्रभावितों को नए सिरे से बसाने में किया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के किसी मद के बजट में कटौती करनी पड़ेगी, तो वह भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत में भी यह मामला उठाया गया है और इसके बाद केंद्र सरकार ने अपनी टीम तीसरी बार हिमाचल भेजी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के नॉम्र्स के मुताबिक ज्यादा मदद नहीं मिलती है, इसीलिए हम विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को सचिवालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से मदद न मिली, तो राज्य सरकार अपने संसाधनों से हर प्रभावित की मदद करेगी।
इसके लिए किसी बजट में कटौती भी संभव है। थोड़ा और मुश्किल झेल लेंगे, लेकिन सबकी मदद की जाएगी। राज्य सरकार ने सभी जिलाधीशों से आपदा प्रभावित क्षेत्र और आपदा प्रभावित व्यक्तियों की पहचान कर इन्हें नोटिफाई करवा लिया है।
अब सिर्फ पैकेज फाइनल होने की देर है, जिस पर जल्द बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री ने फिर से दोहराया कि सतलुज जल विद्युत निगम को दिए गए बिजली प्रोजेक्टों में राज्य के हित का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इन परियोजनाओं में लाडा और जीएसटी एसजेवीएन को देना होगा और फ्री पावर को भी बढ़ाना होगा।