Chamba News: एचटूओ हाउस को आउटलुक इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म गोल्ड अवार्ड 2023
चंबा: जिला चंबा के चमीणू स्थित एचटूओ हाउस लगातार बुलंदियों को छू रहा है। इसी कड़ी में एचटूओ हाउस को आउटलुक इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म गोल्ड अवार्ड 2023 से नवाजा गया। एचटूओ हाउस को यह सम्मान संस्टेनेबल लीडरशिप होमस्टे की श्रेणी में मिला है। आउटलुक इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म की ओर से ऊटी में आयोजित अवार्ड समारोह के सातवें एडिशन में देश से 20 राज्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री के रामाचंद्रन ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
एचटूओ की ओर से रेनु शर्मा, प्रखर शर्मा व नाट आन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा ने मुख्यातिथि के हाथों अवार्ड हासिल किया। बताते चलें कि एचटूओ हाउस तथा नाट आन मैप संस्था की ओर से संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। चंबा के लोगों के रहन-सहन, यहां के खान-पान सहित संस्कृति से जुड़े हर पहलु को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही सामुदायिक आधारित एवं जिम्मेदार पर्यटन को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। इसे स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जोकि समुदाय संचालित पर्यटन स्थल का एक आदर्श उदाहरण प्रदान करता है। एचटूओ हाउस स्थानीय संस्कृति, क्राफ्ट के प्रचार के लिए भी मंच प्रदान करता है। एचटूओ हाउस को एयरबीएनबी कंपनी की ओर से भारत में शीर्ष दस होमस्टे में सूचीबद्ध किया गया है। हाल ही में एचटूओ को अंतरराष्ट्रीय साटे अवार्ड भी मिल चुका है।
यहां की व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों की ओर से संभाली जा रही है। इसी स्थान पर नाट आन मैप संस्था की ओर से एचटूओ हाउस के साथ-साथ अन्य होमस्टे की शुरुआत भी करवाई है। समारोह में अलावा आउटलुक इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म के सीईओ इंद्रनील राय, एक्वाटेरा एडवेंचर की ओर से वैभव काल्ला, ब्ल्यू योंडर की ओर से गोपीनाथ पारायिल मौजूद रहे।