budget 2023: बजट में हर वर्ग का ख्याल: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डा राजेश शर्मा ने सीएम को कहा थैंक्स
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह जी को धन्यवाद देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डा राजेश शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक एतिहासिक बजट की घोषणा की है जिसमें हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बुजुर्गो का खास ध्यान रखा गया है और उनके रहने की जो व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है। साथ ही साथ बागवानों, किसानों के हितों के लिए उठांए गए कदम सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह मात्र 1% ब्याज की दर पर लघु व्यवसायियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने का जो निर्णय है उससे व्यवसायियों को बहुत लाभ मिलेगा। हिमाचल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विद्युत चलित वाहनों का ऐलान काबिल ए तारीफ है। और पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल है। ज़िला कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल, देहरा में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर बनाने और अंर्तराष्ट्रीय गोल्फ क्लब बनाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया है।
डा राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह जी को धन्यवाद करते हुए कहा है कि उन्होंने हर श्रेणी और वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक बजट की घोषणा है।