BAN vs AFG
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मैदान को लेकर सवाल उठे हैं। अफगान टीम के कोच जॉनाथन ट्रॉट मैच के नतीजे के बाद मीडिया से बातचीत में इस बारे में चिंता जाहिर की।
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और अजमत ओमरजई को फील्डिंग के दौरान फंसते हुए देखा गया था। मुजीब का घुटना डाइव लगाते हुए धंस गया था। मैदान से उड़ती रेत और घास भी साफ देखी गई। वहीं ओमरजई शॉट को रोकते हुए लड़खड़ा गए थे। इस बारे में ट्रॉट ने कहा कि मुजीब किस्मतवाले रहे कि गंभीर चोट से बच गए।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बैटिंग करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम 156 रन पर सिमट गई थी। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.2 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया था।