खबर आज तक

Himachal

88.55 फीसदी भावी शिक्षक पास नहीं कर पाए टेट परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर

88.55 फीसदी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा)की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट का पास प्रतिशत महज 11.45 रहा है। यानी टेट की परीक्षा में करीब साढ़े 88.55 फीसदी भावी शिक्षक टेट की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं।

जानकारी के अनुसार जून में सात विषयों की टेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश के 37483 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरा था, लेकिन 2775 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इस तरह सात विषयों की परीक्षा में कुल 34708 कैंडीडेट अपीयर हुए , जिनमें से महज 3976 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 30732 कैंडीडेट टेट परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं।

गौरतलब है कि शास्त्री की परीक्षा में 5.4 फीसदी अभ्यर्थी पास हो पाए हैं। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल में आठ फीसदी अभ्यर्थी सफल हो पाए हैं। इसी तरह एलटी में भी 10.4 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास हुए हैं।

अगर बात कला अध्यापक की (टीजीटी आट्र्स) की करें तो 16096 में से 1649 अभ्यर्थी ही टेट परीक्षा को पास करने में कामयाब हो पाए हैं। इसी तरह टीजीटी मेडिकल में सबसे अधिक 22.5 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं, तो वहीं पंजाबी में 7.4 तो उर्दू में 20 फीसदी अभ्यर्थियों को कामयाबी हासिल हुई है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपी टीईटी जून 2023 परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 2 जुलाई तक किया था। इसके बाद बोर्ड ने विभिन्न पेपरों के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए थे और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 2 अगस्त तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एचपीबीओएसई ने एच पी टीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा 23 अगस्त कर दी ।

यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश टीईटी 2023 का आयोजन टीजीटी (एलटी), टीजीटी शास्त्री, टीजीटी उर्दू, टीजीटी पंजाबी, टीजीटी नॉन-मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आट्र्स के लिए किया गया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top