4 दिनों में 33 घण्टे का बिजली कट
नूरपुर में लोगों का कहना है कि जब शनिवार को बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी तो बिजली विभाग द्वारा सप्लाई देने के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था लेकिन उक्त ट्रासफार्मर 2 दिन बाद मंगलवार को ही ठप्प हो गया। उसके बाद बिजली विभाग ने दोबारा 100 केवी का ट्रासफार्मर लगा दिया। लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में बिजली के लोड को देखते हुए 100 केवी का ट्रासफार्मर पर्याप्त नहीं है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की इस लीपापोती के कारण नुकसान आम लोगों का हो रहा है।
लोगों का खाना है की बार बार बिजली कट के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही समस्या से निजात को गुहार लगाई है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि न्याजपुर क्षेत्र में घरों के अलावा व्यापारी वर्ग, कारपेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग, मिस्त्री व अन्य उपकरणों के मैकेनिक है जो बिजली के लंबे- लंबे कटों से रोजगार से भी बंचित हो रहे है। लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मियों में घरों व दुकानों में पंखे तथा एसी आदि का भी उपयोग होगा ऐसे में उक्त 100 केवी ट्रासफार्मर कैसे लोड लेगा। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि उक्त क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए 250-300 केवी का ट्रासफार्मर लगाया जाए। इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता आकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण यह समस्या आयी थी।