खबर आज तक

Latest News

Weather: हिमाचल में बर्फभारी, बर्फबारी से दो एनएच समेत 121 सड़कें बंद

रोहतांग में हुई बर्फभारी
featured

हिमाचल में बर्फभारी

येलो अलर्ट के बीच बुधवार को रोहतांग और जलोड़ी दर्रा सहित लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार सुबह 8:00 बजे तक जारी रहा। प्रदेश में दो नेशनल हाईवे (एनएच) समेत 121 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में दिन को मौसम साफ रहा। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में 5 मार्च तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। जिला कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक इन जिलों के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-305 भी ठप हो गया है। बुधवार शाम तक लाहौल-स्पीति में 110, चंबा में छह, कुल्लू में तीन और कांगड़ा में दो सड़कें ठप रहीं। चंबा में 40 और कुल्लू में 13 बिजली ट्रासंफार्मर भी बंद हो गए हैं। लाहौल-स्पीति में छह और चंबा में तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30.0, ऊना में 29.2, नाहन में 27.3, हमीरपुर में 26.7, सोलन में 23.5, मंडी में 23.1, धर्मशाला में 21.0, शिमला में 15.6, मनाली में 8.8, कल्पा में 2.5 और केलांग में 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 व 4 मार्च को कुछ भागों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

मौसम खराब होने से शिमला से कुल्लू की हवाई उड़ान हुई रद

प्रदेश में बुधवार को मौसम खराब होने से शिमला से कुल्लू की हवाई उड़ान रद्द हो गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एलाइंस एयर के जुब्बड़हट्टी कार्यालय से मालूम हुआ है कि शिमला से कुल्लू के लिए उड़ान नहीं हुई। न ही कुल्लू से शिमला के लिए हवाई उड़ान हो पाई है।अनावश्यक यात्रा से बचें

अनावश्यक यात्रा से बचें

बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात स्थिति के अलावा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है। उदयपुर-पांगी राज्यमार्ग पर उदयपुर से काढू नाला तक स्थानीय फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क ग्राफू से काजा तक बंद है और सुमदो से लोसर फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 4.9, सुंदरनगर 10.1, भुंतर 8.1, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 12.7, नाहन 12.5, केलांग 3.2, पालमपुर 10.0, सोलन 8.0, मनाली 4.0, कांगड़ा 12.0, मंडी 9.6, बिलासपुर 11.5, हमीरपुर 11.9, चंबा 10.6, डलहौजी 3.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.4, कुकुमसेरी माइनस 0.4, नारकंडा माइनस 0.2, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 6.8, धौलाकुआं 12.4 बरठीं 11.7, पांवटा साहिब 12.0 और सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है.बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी(सेंटीमीटर में) हिमाचल में बीते चौबीस घंटे में शिमला के चौपाल में 8.4 एमएम बारिश शिलारू में 6.5 एमएम और कुल्लू-मनाली में 7 एमएम और सेऊबाग में 6.8 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा, शिमला के खदराला में 4 सेंटीमीटर, कुफरी में हल्के फाहे, लाहौल के गोंदला में 6 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। लाहौल में न्यूनतम पारा माइनस 3.2 डिग्री और सिरमौर के धौला कुआं में सबसे अधिक 26 डिग्री पारा दर्ज हुआ है। सूबे में अगले दो दिन तक बारिश बर्फबारी की संभावना है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top