365 प्राथमिक स्कूलों
नई शिक्षा नीति-2020 के तहत जिले के 365 प्राथमिक स्कूलों में फाइव-डी कार्यक्रम शुरू होगा। इसके तहत स्कूलों में विद्यार्थियों का पांच विभिन्न चरणों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा। फाइव-डी (पांच विकास) कार्यक्रम विशेषतौर पर प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है, ताकि स्कूल स्तर पर ही विद्यार्थियों को सभी क्षेत्रों में निपुण और कुशल बनाया जा सके।
फाइव-डी के तहत स्कूलों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, रचनात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक भावनात्मक विकास विषयों पर कक्षाओं गतिविधियां और अन्य रोचक कार्यक्रम होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना है।
पूर्व में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए एनरोलमेंट ड्राइव मिशन प्रथम एजुकेशन संस्था के सहयोग से शुरू किया गया था। वहीं अब स्कूलों में फाइव-डी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, ताकि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
प्री-प्राइमरी की जिला समन्वयक पूनम कुमारी ने कहा कि जिले के 365 प्राथमिक स्कूलों में फाइव-डी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।