15 सूत्री कार्यक्रम
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल क्रिश्चियन कम्युनिटी के संस्थापक व अध्यक्ष मेहर सैम्युल भारद्वाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समिति में खास स्थान मिला है। कांगड़ा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में जिला स्तरीय समिति बनाई गई है।
इस समिति में 13 सरकारी व 9 गैर सरकारी सदस्य चुने गए हैं। गैर सरकारी सदस्यों में शामिल मेहर सैम्युल भारद्वाज ने यहां जारी बयान में कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मसलों को सरकार के समक्ष रखेंगे।
उन्होंने बताया कि यह समिति अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए बनी है। उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल इसके अध्यक्ष हैं। इसमें कई विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना है।
उन्होंने इस समिति में शामिल सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस समिति में शामिल गैर सरकारी सदस्यों से आह्वान किया कि कहीं इन योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्हें कोई दिक्कत आ रही है या फिर उनका कोई सुझाव है तो अल्पसंख्यक आयोग के साथ अवश्य साझा करें। तभी इस समिति को बनाने का सही लक्ष्य साकार हो पाएगा।