123 करोड़ रुपए
जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिट के लिए वित्तीय वर्ष 2023 की नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद भवन सोलन में रखी गई। यह नीलामी उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी सोलन की अध्यक्षता में की गई। इस नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमाचल प्रदेश पंकज शर्मा,अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग आरडी जनारथा औऱ उपायुक्त सोलन देवकांत प्रकाश खाची रहे, सबसे पहले आबकारी अधिनियम के तहत हिंदी में नीलामी शर्तों को नीलामी हॉल में मौजूदा बोलीदाताओं तथा अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया उसके बाद नीलामी प्रक्रिया सुनाने के उपरांत बोलीदाताओं के हस्ताक्षर करवाए गए।
अधिक जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन के उपायुक्त देवकांत प्रकाश खाची ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सोलन जिला के आबकारी ठेकों और यूनिटों की नीलामी कुल 123 करोड 99 लाख रुपए में हुई है,जो कि आरक्षित मूल्य से 105 करोड़ रुपए की तुलना में 18.05% अधिक है, तथा पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की राशि मूल्य 94 करोड़ 15 लाख से 31.69 प्रतिशत अधिक है।