खबर आजतक, नूरपुर ब्यूरो
कांगड़ा चंबा लोक सभा सांसद किशन कपूर ने नूरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में रेलवे विकास के लिए 1838 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं, जिसके तहत पठानकोट जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन के तहत नए रेलवे स्टेशन के विकास तथा 96 साल पुराने अन्तरजीय चक्की रेलवे पुल के निर्माण होगा। चक्की रेलवे पुल के निर्माण सहित पपरोला, कांगड़ा तथा जोगिन्दर नगर में 3 नए रेलवे स्टेशन बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग अमृत भारत रेलवे योजना के तहत यह कार्य होंगे। कपूर ने कहा कि विभाग के फ़रोजपुर मंडल की बैठक में उन्होंने पठानकोट -जोगिंदर नगर रेलवे लाइन की अपग्रेडेशन का मुद्दा उठाया था।
कपूर ने बताया कि उन्होंने उक्त रेलवे लाइन के ब्राडगेज का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला रेलवे की तर्ज पर पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे में डिब्बों को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा घाटी के लिए विभाग द्वारा 2 एसी कोच स्वीकृत किये गए है। कपूर ने कहा कि उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि डिब्बों में ग्लास (शीशा) लगाया जाए तांकि रेलवे के माध्यम से हिमाचल पहुंचने वाले पर्यटक कांगड़ा घाटी की मनमोहक वादियों का आनंद ले सकें। किशन कपूर ने चक्की सड़क पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही पिछले 6 माह से बंद होने के प्रश्न कहा कि यह एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री को उक्त पुल का विषय लिखित पत्राचार कर ध्यान में लाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का तथा नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शिबू मौजूद थे।