खबर आजतक, हमीरपुर ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोर्ट लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने दो घंटे बाद कैदी को पकड़ लिया। लेकिन फरारी से हमीरपुर पुलिस की किरकिरी हो गई। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर न्यायालय परिसर की यह घटना है। वर्ष 2018 के मामले में आरोपी पक्का भरो निवासी विशाल को दोपहर के समय हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया था। इस दौरान न्यायालय में पेश करने के तुरंत बाद ही आरोपी युवक विशाल न्यायालय परिसर से भाग गया। आरोपी युवक के साथ ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इतने में आरोपी युवक दीवार फांद कर फरार हो गया।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है और नाकाबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में एक चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाला गया था, जिसके चलते ही पक्का भरो निवासी आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी थी और चारों तरफ नाकांबंद की गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिय़ा है।