कहा बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आ गया है समय, मैदान में डटने का किया आह्वान
देहरा। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने आज यानी शुक्रवार को एनएसयूआई की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं में जोश भरा। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि आज बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ युवा पीढ़ी को आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए। डॉ राजेश शर्मा आज देहरा विधानसभा के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में एनएसयूआई की बैठक में शामिल होने पहुंचे। यहां पहुंचने पर एनएसयूआई के नेताओं ने डॉ राजेश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया!
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि आज बीजेपी सरकार ने युवा वर्ग की उन्नति का हर रास्ता बंद कर दिया है। युवा वर्ग के लिए ना तो नौकरी है और ना ही वह अपना रोजगार खोल सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों से आज हर वर्ग सड़कों पर उतर आया है। एक तरफ जहां बागवान परेशान हैं, वहीं हर सरकारी विभाग का कर्मचारी भी इस सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुका है।
उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका मुहतोड़ जवाब दें और बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करें। ताकि कांग्रेस की सरकार बने और लोगों को राहत मिल सके। डॉ राजेश शर्मा ने युवाओं में जोश भरा और उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने को कहा।