हमीरपुर में समाजसेवी
समाजसेवी संस्था प्रयास सोसायटी द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से लंबलू में महिलाओं के लिए जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में समन्वयक संजीव राजपूत ने हथकरघा क्षेत्र में स्वरोजगार अपना महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के टिप्स दिए। वहीं, इसके चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा हथकरघा प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को 200 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना रोजगार केंद्र स्थापित कर पाएंगी। इससे वह प्रत्येक माह घर बैठे पांच से 15 हजार रुपये कमा सकेंगी। उन्होंने कहा के शाखा स्थापित करने और तैयार माल की मार्केंटिंग करने में संस्था उनकी मदद करेगी। इस दौरान लंबलू इकाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों को समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने का मौका दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आरंभ करने की मांग की।