मोनिका शर्मा, धर्मशाला
आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगें बुलंद कर दी हैं। धर्मशाला में रविवार को मीटिंग के बाद सोसायटी ने बयान जारी किया है। इसमें सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान ने कहा है कि प्रदेश में शीघ्र स्टेट माइनोरिटी कमीशन का गठन किया जाना चाहिए। इस कमीशन के बनने से समुदाय की समस्याएं एवं मांगें सरकार तक प्रभावी तरीके से पहुंच सकेंगी।
इस कमीशन के बनने से समुदाय के प्रतिनिधियों को विभिन्न कमेटियों में स्थान मिलना है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते स्कूलों में मंजूर 68 उर्दू शिक्षकों की भी भर्ती करनी चाहिए। मंजूर पदों में से सिर्फ 32 ही भरे गए हैं। बाकी पदों को भी जल्द भरा जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को 15 सूत्री कार्यक्रम पर भी तेजी से काम करना चाहिए। समुदाय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम बना था। इसके अलावा कब्रिस्तान के लिए मुहैया करवाई जाने वाली जमीन की शर्तें भी आसान की जानी चाहिए। सोसायटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन मांगों पर शीघ्र गौर किया जाए।