स्कूल का चपरासी
विधानसभा क्षेत्र बड़सर के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ाग्रां का चपरासी बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित हो गया। स्कूल के सभी कमरों में ताला लगा हुआ था, इसकी चाबी चपरासी के पास होती है। स्कूल स्टाफ के पास भी चाबियों का एक सेट उपलब्ध रहता है। लेकिन बुधवार शाम को ही ड्यूटी खत्म होने के बाद चपरासी ने स्कूल के कमरों के ताले-चाबी भी बदल डाले और नए ताले-चाबी लगाकर वीरवार सुबह बिना सूचना स्कूल से गायब हो गया। बिना सूचना चपरासी के स्कूल से गायब रहने और स्कूल के कमरों में ताले लगे होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक करीब डेढ़ घंटे बाहर खुले मैदान में धूप में खड़ा रहना पड़ा।
पसीने से तर एक विद्यार्थी की धूप में खड़ा रहने से तबीयत भी खराब हो गई। जब सुबह साढ़े दस बजे तक चपरासी स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल स्टाफ ने सभी स्कूल कमरों के ताले तोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन तभी करीब डेढ़ घंटे बाद वह अचानक स्कूल में पहुंच गया। संबंधित चपरासी पूर्व में भी चार बार इस तरह की हरकतें कर चुका है। 12 अप्रैल 2023 को भी बिना सूचना गायब रहने पर शिक्षा विभाग ने सजा के तौर पर उसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घोड़ी धबीरी में 18 से 19 अप्रैल तक प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया था। अपनी गलती मानने पर 20 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने फिर से उसका तबादला बड़ाग्रां स्कूल कर दिया। लेकिन अब फिर से इस तरह की हरकतें सामने आने लगी हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो रहे हैं।
बयान– राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ाग्रां का चपरासी वीरवार को बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहा। स्कूल के सभी कमरों में ताला लगा हुआ था, इसकी चाबी चपरासी के पास होती है। विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी है। इस बारे में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबीरी के प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -अशोक कुमार, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हमीरपुर बयान- बड़ाग्रां मिडिल स्कूल का चपरासी वीरवार को बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहा। पूर्व में भी वह स्कूल से बिना सूचना गायब रह चुका है। कुछ समय के लिए संबंधित चपरासी को धबीरी स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया था। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना भेज दी है। -बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य, रावमापा धबीरी