शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यभार संभाल लिया है। सीएम बनते ही सुखविंदर सिंह ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की बात दोहराई है। सुखविंदर ने सोमवार को कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही हम वादे के मुताबिक पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर आएंगे।
जीरो टॉलरेंस नीति का होगा पालन
सुक्खू ने इसके साथ ही जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने की बात कही है। सुक्खू ने ये भी कहा कि इसके साथ ट्रांसपेरेंसी एक्ट को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जनता से जो वादे किए हैं, उन मुद्दों को पहली कैबिनेट में ही लागू किया जाएगा।
सुक्खू ने संभाला कार्यभार
सुक्खू ने सोमवार को सीएम पद का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज मैं राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहा हूं। सभी विधायक, डिप्टी सीएम और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य राज्य के कल्याण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन भी किया जाएगा।