सिरमौर में बेसहारा
सतौन के समीप मानल-कांटी मशवा सड़क पर एक कार दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई। मृतक कांटी मशवा स्कूल में तैनात थे। कार में एक अन्य महिला शिक्षक भी सवार थीं, जो हादसे में बाल-बाल बच गई, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना होते ही कार के एयरबैग खुलने से महिला शिक्षक का बचाव हो गया। वहीं, शिक्षक ईश्वरचंद शर्मा के सिर में खिड़की के शीशे से चोट लगने से मौके पर हो मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ईश्वरचंद अपनी कार (एचपी 18सी-2471) से कांटी मशवा से सतौन की ओर आ रहे थे। 3ः30 बजे के आसपास ढाब खड्ड के पास आवारा पशु को बचाते उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई और 10 फीट के नीचे जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए थे। कार में बैठी अन्य महिला अध्यापक सुनीता देवी पूरी तरह सुरक्षित है। जबकि, नाहन के रामाधौण गांव निवासी ईश्वरचंद (52) के सिर में चोट लगने से मौत हो गई। मृतक शिक्षक ईश्वरचंद को पांवटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी पांवटा मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।