सिरमौर में नाबालिग
विगत दिनों पांवटा साहिब क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला फुसला कर अपहरण और फर्जी आधार कार्ड दिखा कर एक मंदिर में कथित विवाह करने का मामला प्रकाश में आया था। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान की टीम ने आरोपी को हरियाणा के करनाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने पर 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
बता दें कि पांवटा क्षेत्र से एक नाबालिग घर से किसी रिश्तेदार के पास गई थी। घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परिजनों को पता चला कि हरियाणा करनाल के ग्राम रांबा निवासी करन पुत्र राजेंद्र बातों में बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। इसके बाद फर्जी आधार कार्ड के आधार पर एक मंदिर में कथित विवाह कर लिया। इसके बाद पुलिस जांच अधिकारी को बेटी के नाबालिग होने के पूरे दस्तावेज सौंपे दिए गए। मामले की जांच खुद थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान की टीम ने शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी करन के खिलाफ पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। जांच टीम ने आरोपी को करनाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है। आरोपी को अदालत में पेश करने पर 22 मई तक का पुलिस रिमांड मिली है। इस मामले की गहनता से जांच चल रही है।