सस्ते राशन के डिपुओं
सस्ते राशन के डिपुओं में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है, जबकि मई माह खत्म होने को है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को इस माह बाजार से महंगे दामों पर ही दालें खरीदनी पड़ेगी। यही नहीं, डिपुओं में बैकलॉग ऑप्शन न होने से लोगों को पिछले माह की दालें चाहकर भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसे में प्रदेश के लोगों ने प्रदेश सरकार से डिपुओं में बैकलॉग ऑप्शन को बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें पिछले माह का दालों का कोटा मिल सके।
बता दें कि सस्ते राशन के डिपुओं में दालों का कोटा अभी तक नहीं पहुंच पाया है। जबकि मई माह के आठ दिन शेष रह गए हैं। अगर दो-चार दिनों में सीविल सप्लाई के गोदामों में दालों की सप्लाई पहुंचती भी है, तो प्रदेश के लोगों को फिर भी दालों की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। कारण साफ है कि प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में लोग मई माह का राशन उठा चुके हैं। एक-दो दिन में पहुंचेगी खेप प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश में दालों के टेंडर हो चुके हैं। एक-दो दिनों के अंदर दालों की सप्लाई गोदामों में पहुंचने वाली है।
दालों को डिपुओं में पहुंचाने के प्रयास किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को दालों का कोटा समय पर मिल सके। डिपोधारकों को भी नुकसान प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि डिपुओं में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। इसके चलते डिपो धारकों को भी कमीशन के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मशीनों में बैकलॉग की सुविधा न होने से लोगों के साथ-साथ डिपोधारकों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि लोगों को मई माह की दालों का कोटा जून माह के राशन भी चाहकर भी नहीं मिल पाएगा।