शिमला पहुंचे कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार सुबह शिमला पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से निजी गाड़ी में शिमला पहुंचे और इसके बाद बहन प्रियंका वाड्रा के छराबड़ा स्थित घर के लिए रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार राहुल का छराबड़ा में कुछ दिन रुकने का कार्यक्रम है।
शिमला पहुंचने से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नया रूप देखने को मिला। राहुल गांधी अचानक से मंगलवार अल सुबह को अंबाला ट्रक में बैठकर आ गए। उन्होंने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में दर्शन कर शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की और फिर शिमला रवाना हुए। हालांकि राहुल गांधी ने अचानक से ट्रक में आने का कारण साझा नहीं किया।

