शिमला के भट्ठाकुफर
राजधानी के भट्ठाकुफर से मल्याणा तक खस्ताहाल सड़क की टारिंग शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने इस एनएच की टारिंग का काम शुरू कर दिया है। विभाग का दावा है कि सेब सीजन से पहले यह पूरी सड़क चकाचक हो जाएगी। ढली टनल से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक की यह सड़क पिछले एक साल से खस्ताहाल थी।
एनएचएआई से पैसा मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इस हाईवे का रखरखाव करता है। लेकिन पैसा न मिलने के कारण इसकी टारिंग लटकी हुई थी। पिछले साल बरसात के बाद बजट जारी होने पर विभाग ने टनल से भट्ठाकुफर तक की सड़क पक्की कर दी। लेकिन भट्ठाकुफर बाजार से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक की दो किलोमीटर सड़क पक्की नहीं की थी। इस पर भट्ठाकुफर वार्ड पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने धरने की भी चेतावनी दी थी। अब विभाग ने इस सड़क की टारिंग शुरू कर दी है। इसी हफ्ते इसका काम पूरा कर दिया जाएगा।