खबर आजतक, बैजनाथ ब्यूरो
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य संसदीय सचिव ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव में संस्थान के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जाता है, जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा और एक दूसरे से बेहतर करने की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रेष्ठ एवं गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है और शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की बात कही।
उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य सवारने के लिये कड़ी मेहनत और कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल की मांगों को चरणबद्ध पूर्ण करने का आश्वासन दिया और बच्चों को 3100 रुपये देने की घोषणा की। सीपीएस से विद्यालय प्रांगण में पौधा भी रोपित किया। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, राजेश शर्मा महासचिव रामानंद ट्रस्ट संसाल, रमेश चड्डा, मुनीश गबरू, अंजु देवी, गीता देवी, रामलाल, संजय कुमार, उदय सिंह, सुखराम ठाकुर, शेर सिंह, जगदीश कुमार, कश्मीर सिंह, विद्यालय के अध्यापक, छात्र, अभिभावक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।