वो आवाज
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
उस शख्स को अपना नाम सुन कर कितनी खुशी हुई होगी जो 3 दिनों से अथाह पानी के बीच एक टापू में फंस कर रह गया हो तथा जिसकी जिंदगी बच पाने की उम्मीदें पल-पल टूटती जा रही हों। इसे जिला प्रशासन की अगुवाई में जारी प्रयास कहें या विधि का विधान की वो शख्स जिंदा बच गया। गौर हो कि
पोंग बांध से छोड़े गए पानी के चलते मंड क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण पिछले तीन दिन से रियाली का प्रकाश चंद लापता था। परिवार की उम्मीदें भी टूटने लगी थीं , तो उधर टापू में फंसे प्रकाश चंद की जिंदगी बचने की उम्मीदें भी दिनों और घंटों के साथ कमजोर पड़ने लगी थीं। उसके लापता होने पर उसके परिवार वाले परेशान थे। आलम ये था कि भारतीय सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीम रियाली गांव से 421 लोगों को रेसक्यू कर चुकी थी, मगर प्रकाश चंद अब भी नहीं मिल पाया था।
इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम फतेहपुर बिश्रुत भारती ने राजस्व विभाग की एक टीम लापता की तलाश का जिम्मा दिया। कुछ ने प्रकाश चंद की गुमशुदगी की पोस्ट, उनकी फोटो सहित सोशल मीडिया में शेयर की थी। राजस्व विभाग और पुलिस कर्मियों के सर्च अभियान के दौरान जब उन्होंने मंड क्षेत्र के एक टापू में प्रकाश चंद को आवाज लगाई तो उसने आगे से उसका जवाब देते हुए मदद मांगी।
राजस्व विभाग और पुलिस कर्मियों द्वारा छेड़े गए सर्च अभियान से प्रकाश चंद सुरक्षित अपने परिवार वालों से दोबारा मिल पाया है। सोशल मीडिया पर एसडीएम फतेहपुर तथा उनकी टीम का आभार जताया जा रहा है। प्रशासन के प्रयासों से आखिरकार परिवार से दूर हो चुका व्यक्ति फिर से सही-सलामत मिल पाया।