हिमाचल प्रदेश में रीवाज बदलने के लिए भाजपा द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वें करवाए जा रहे है जिसमें टॉप 3 की लिस्ट देखी जा रही है ऐसा ही एक सर्वें हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में भी करवाया गया है सूत्रों की माने तो सर्वें में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया सर्वें में टॉप 3 में बाहर हो गये है उन्हे सर्वें में चौथा स्थान मिला है ऐसे में कहा जा सकता है की कही विधयाक विशाल नेहरिया को टिकट के लिए अब खासी मुश्कत करनी पड़ सकती है ।
सूत्र कहते है की पार्टी द्वारा करवाए गये सर्वें में आजाद उमीदवार के तोर पर चुनाव लड़े राकेश चौधरी सर्वें में सबसे आगे है वही भ्राह्मण कार्ड के देखते हुए सर्वें में संजय शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है साथ ही गद्दी समीकरण को देखते हुए सर्वें में विपन नेहरिया का नाम आगे है ऐसे में यह कहना गलत नही होगा की इन 3 चेहरों पर भाजपा दाव देखने की तैयारी कर रही है
विधायक विशाल क्यो बाहर ?
विधायक विशाल नेहरिया पर पत्नी द्वारा मारपीट के आरोप लगाए जाने के कारण काफी विवादों में रहे है जिसके बाद उनकी पत्नी जो की HAS अधिकारी है ने उनका पीछा करना व उन्हे धमकाने के आरोप भी लगाए थे जिसके चलते विधायक काफी विवादों में रहे है , यह विवाद थमा ही था की विधायक विशाल नेहरिया ने खुद अपने एकाउन्ट में वीडियो डाल पर पत्नी पर हाथ उठाने की बात तक कबूल ली थी , इन्ही विवादों क्व चलते विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में समय नही दे पाए व करोना काल में भी जनता तक पहुंचने में विफल रहने के कारणों के चलते सर्वें से उन्हें बाहर किया गया है ।