विद्यार्थी नहीं
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्कूलों के रजिस्टरों में रिकार्ड को मैंटेन न करने जैसी गलतियां अध्यापक बार-बार कर रहे हैं। जिला कांगड़ा के हजारों स्कूलों में निरीक्षण करने वाली टीम ने दो चार नहीं, बल्कि करीब 30 गलतियों की सूची रिपोर्ट में लिखी है, जिनको स्कूल स्टाफ हर बार दोहरा रहा है।
इसके हल के प्रयास के लिए निरीक्षण विंग आज से स्कूल स्टाफ की एक घंटे तक बैठक लेगा! बैठक में इन्ही गलतियों को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ इन्हें न दोहराने को लेकर चर्चा की जाएगी। कांगड़ा जिला में 1663 प्राथमिक स्कूलों समेत कुल करीब 2500 स्कूल हैं।
शिक्षा विभाग का निरिक्षण विंग कांगड़ा के स्कूलों में शिक्षा तथा व्यवस्था की नियमित जांच करता है! विंग के अनुसार अध्यापकों समेत स्टाफ की तरफ से वही गलतियां हर बार सामने आ रही हैं। गलतियों को दोहराने के क्रम में कोई सुधार न होने के बाद ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ किसी विभिन्न जगहों पर बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि बार-बार गलतियां दोहराने का क्रम थम सके।
इस बारे में जब धर्मशाला स्थित निरिक्षण विंग के उपनिदेशक पीसी सुकेतिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने माना कि स्कूलों में इंस्पेकशन के दौरान पुरानी ही गलतियों को बार-बार दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में विभाग ने इन स्कूलों के प्रतिनिधियों से किसी केंद्रीय स्थान पर एक घंटे की बैठक की जाएगी ताकि इन गलतियों की पुनरावृति को रोका जा सके।